Gujarat Police Bharti 2024 Notification Out: गुजरात पुलिस भर्ती 2024 मे निकली 12472 पदो पर बंपर भर्ती आवेदन शुरु , जाने सम्पूर्ण जानकारी-
जो भी युवा बेरोजगार है और वह रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। अब आप भी रोजगार पा सकते हैं। या फिर आप भी सरकारी नौकरी का हिस्सा बन सकते हैं। यह उन बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत अच्छा मौका है। क्योंकि इसमें 12472 रिक्त पदों को भरा जाना है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह Gujarat Police Vacancy 2024 रिक्त पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
Gujarat Police Notification 2024 के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 04 अप्रैल2024 से शुरू हो गया है।
इस भर्ती में ऑल इंडिया के सभी महिला एवं पुरुष आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार Gujarat Police Vacancy 2024 पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो हम आपको बता दें कि आप Gujarat Police Bharti 2024 पद के लिए आप 30 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं अर्थात अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित किया गया है। यदि आप आवेदन करना चहता है। इससे संबंधित चाहे वे आयु सीमा हो या योग्यता या आवेदन शुल्क या फिर पाठ्यक्रम हो या फिर चयन प्रक्रिया सभी को हम इस लेख के माध्यम से नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं है।आप इसे फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
Gujarat Police Bharti 2024 Total Post: गुजरात पुलिस भर्ती 2024 मे रिक्त पदो की संख्या-
Total post - 12472
Unarmed Police Sub Inspector - 472
Unarmed Police Constable - 6600
Armed Police Constable -3302
Jail Sepoy-1098
Armed Police Constable (CRPF)-1000
Unarmed Police Sub Inspector - 472
Unarmed Police Constable - 6600
Armed Police Constable -3302
Jail Sepoy-1098
Armed Police Constable (CRPF)-1000
Gujarat Police Bharti 2024 Important Dates-
आवेदन प्रारम्भ तिथि- 04 अप्रैल 2024
आवेदन अन्तिम तिथि- 30 अप्रैल 2024
आवेदन शुल्क जमा अन्तिम तिथि- 30 अप्रैल 2024
Gujarat Police Bharti 2024 Education Qualification: गुजरात पुलिस भर्ती 2024 मे शैक्षणिक योग्यता-
नोटिफिकेशन के अनुसार इस Gujarat Police Bharti 2024 पद की शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से मांगी गई है।जो भी अभ्यर्थी यदि Sub-inspector पद के लिए आवेदन करना चाहते है। उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। यदि आप Gujarat Police Constable के लिए आवेदन करना चाहते है। तो आपको 12 वीं पास होना जरूरी है।इसके अलावा अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को पढ़कर कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
Gujarat Police Salary: गुजरात पुलिस भर्ती 2024 मे सैलरी-
Salary - ₹19,500
Gujarat Police Vacancy 2024 Age Limit : गुजरात पुलिस भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा-
Gujarat Police 2024 Vacancy 12472 पदों पर नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा इस प्रकार रखी गयी है।
यदि आप इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करना चाहते है। तो उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष होना चाहिए अगर आप इसके अलावा कोई दूसरे पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है। तो उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष होना चाहिए ।
Gujarat Police Bharti 2024 Application Fee : गुजरात पुलिस भर्ती 2024 मे आवेदन शुल्क-
Gujarat Police Vacancy 2024 भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का शुल्क अलग - अलग निर्धारित किया गया है।
General (UR) सामान्य वर्ग: ₹100
OBC ( अन्य पिछड़ा वर्ग): ₹100
SC ( अनुसूचित जाति): ₹00
ST (अनुसूचित जनजाति): ₹00
EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): ₹00
इसके अलावा आवेदन शुल्क से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े ।
Gujarat Police Bharti 2024 Important Document: महत्वपूर्ण दस्तावेज-
Gujarat Police Bharti 2024 जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहता है। उनके पास ये आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है।
1. आधार कार्ड
2. जाति प्रमाण पत्र
3. पासपोर्ट फोटो
4. ईमेल-आईडी
5. मोबाइल नम्बर
6. अभ्यर्थी का सिग्नेचर
7. मार्कशीट
इसके अलावा आप नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़े।
Gujarat Police Bharti 2024 Selection Process: गुजरात पुलिस भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया-
Gujarat Police Vacancy 2024 भर्ती मे अभ्यर्थियों का चयन दी गई निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा
सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों को इस Gujarat Police Bharti 2024 मे चयनित होने के लिए निम्न परीक्षाओं से गुजरना होगा ।
Sub-inspector
1.Physical Test ( Qualifying Nature)
2. Exam
3.Document verification
Constable या Other
1.Physical Test ( Qualifying Nature)
2. Objective MCQ Test
3.Document verification
इस प्रक्रिया मे पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जाएगा।
PST
ST Hight Chest Unexpanded Chest Expanded
ST (Male) 162 79 CM 84 CM
ST(Female)150 N/A N/A
Other (Male)165 79 CM 84 CM
(Female) 155 N/A N/A
Running
Male (पुरुष) 5KM (किलोमीटर) 25 Minutes
Female ( महिला) 1.6 KM (किलोमीटर) 9Minutes30S
How to Apply Gujarat Police Bharti 2024: गुजरात पुलिस भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें?
Gujarat Police Bharti भर्ती का आवेदन हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार फॉलो करके आसानी से पूरा कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है।
1.आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस Gujarat Police Bharti भर्ती की अधिकारिक https://police.gujarat.gov.in/dgp/default.aspx वेबसाइट पर जाना होगा ।
2.वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा ।
3.इसके बाद आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक कर देना है। क्लिक कर देने के बाद आपके सामने इस Gujarat Police Bharti 2024 भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
4.एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद अब आपको ईमेल- आईडी और मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद अब आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है।
5.अंत में सब कुछ डॉक्यूमेंट भरने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से नेट बैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर अन्य किसी आनलाइन के द्वारा जमा कर देना है।
6. इन सभी प्रक्रिया करने के बाद अब आप जो ईमेल-आईडी दर्ज किए थे उस पर ओटीपी गई होगी उस ओटीपी को वहां पर दर्ज कर देना है।
7.एप्लीकेशन फॉर्म मे सब कुछ भरने के बाद अब आपको सबमिट वाला बटन दिखाई दे रहा होगा।
8.उस सबमिट वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
9.इसके बाद आपको उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लेना।
आशा करता हूं दोस्तो की आप Gujarat Police Vacancy 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को बहुत ही कम समय मे अच्छे से जान गए होंगे। नोटिफिकेशन Gujarat Police Notification 2024 के अनुसार चाहे शैक्षणिक योग्यता हो आयु सीमा या फिर आवेदन की प्रक्रिया से लेकर कोई भी जानकारी हो आप बहुत आसानी से इस लेख के माध्यम से समझ गए होगा।
यदि आप जॉब से रिलेटेड कोई भी जानकारी पाना चाहते है। तो आपको प्रतिदिन इस angvacancy.in बेवसाइट पर विजिट करना होगा।
Important links
Official website -लिंक
Team ANG VACANCY - लिंक