Sarkari Roadways Vacancy 2024 सरकारी रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर के 9052 पदों पर नोटिफिकेशन जारी -
दोस्तों जिस भी अभ्यर्थियों का सरकारी सेक्टर में जाने का सपना है या सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। या फिर वे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी का बहुत दिनों से इंतजार कर रहे हैं अब उनका इंतजार खत्म हुआ । क्योंकि उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। सरकारी रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर की 9052 पदों पर नोटिफिकेशन बहुत जल्दी जारी कर दिया जाएगा। इस पद में कंडक्टर की 4332 तथा ड्राइवर के 4720 रिक्त पद हैं। ऑल इंडिया के सभी महिला व पुरुष इस भर्ती के योग्य है। इससे संबंधित अधिक जानकारी इस लेख के माध्यम से नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है आप इसे फॉलो करके आसानी से (Sarkari Roadways Vacancy 2024)के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Sarkari Roadways Vacancy 2024 Job location
All India ( महिला ,पुरुष)
Sarkari Roadways Vacancy 2024 पदो की संख्या
Total Vacancy -9052
कंडक्टर-4332
ड्राइवर- 4720
Sarkari Roadways Vacancy 2024 Eligibility शैक्षणिक योग्यता-
Roadways Vacancy 2024 बस कंडक्टर और ड्राइवर दोनों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है जो भी अभ्यर्थी इस पद Sarkari Roadways Bharti 2024 पद के लिए फॉर्म को अप्लाई करना चाहते हैं यदि वे बस Bus Conductor 2024 कंडक्टर के पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे सिर्फ 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए इसके अलावा यदि Bus Driver 2024 ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 12 वीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
Sarkari Roadways Vacancy 2024 Syllabus
SUBJECT Questions Marks
1. REASONING 25 25 Mark
2. MATHS 25 25 Mark
3. HINDI 25 25 Mark
4.GK GS. 25. 25 Mark
Total Questions -------100
Total Marks -------------100
Time ( समय) ----- 120 Minutes
Negative Marking निगेटिव मार्किंग - 0.25 या 1/4
Sarkari Roadways Vacancy 2024 सरकारी रोडवेज भर्ती 2024 आयु सीमा-
Sarkari Roadways Vacancy 9052 रिक्त पदों के अनुसार आयु सीमा इस प्रकार रखी गयी है। इस Sarkari Roadways 2024 Bharti के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना जरूरी है। जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा सभी वर्गो मे नियमानुसार आयु सीमा मे छूट दी जाएगी।
Sarkari Roadways Vacancy 2024 Application Fee सरकारी रोडवेज भर्ती 2024 आवेदन शुल्क-
सरकारी बस कंडक्टर तथा बस ड्राइवर के रिक्त पदों के लिए आवेदन शुल्क के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।नोटिफिकेशन Sarkari Roadways Vacancy 2024 आने के बाद हम इस वेबसाइट के माध्यम से आपको आवेदन शुल्क को बता देंगे। तब तक आप इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
Sarkari Roadways Vacancy 2024 Salary
बहुत से उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न जरूर उठ रहा होगा कि सरकारी रोडवेज भर्ती 2024 में सैलरी क्या मिलेगी तो हम आपको बता दें कि इसमें ड्राइवर के लिए ₹25300 तथा कंडक्टर के लिए ₹22300 की सैलरी मिलेगी
Sarkari Roadways Vacancy 2024 Important Dacoumant सरकारी रोडवेज भर्ती 2024 में कौन-कौन डॉक्यूमेंट लगेगा-
1.आधार कार्ड
2.पैन कार्ड
3.मूल निवास प्रमाण पत्र
4.जाति प्रमाण पत्र
5. दो पासपोर्ट फोटो
Sarkari Roadways Vacancy 2024 Selection Process सरकारी रोडवेज भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया-
Sarkari Roadways Vacancy 2024. मे अभ्यर्थियों का चयन दी गई निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।
सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों को इस Sarkari Roadways Bharti मे चयनित होने के लिए निम्न परीक्षाओं से गुजरना होगा
1. Exam
2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (D.v)
3. फाइनल मेरिट
इस प्रक्रिया मे पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जाएगा।
Sarkari Roadways Vacancy 2024 How To Apply Online सरकारी रोडवेज भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें?
Sarkari Roadways New Vacancy 2024.भर्ती का आवेदन हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार फॉलो करके आसानी से पूरा कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है।
1.आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस Sarkari Roadways Bharti भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
2.वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा ।इसके बाद आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक कर देना है।क्लिक कर देने के बाद आपके सामने इस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
3.एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद आप आवश्यक दस्तावेज को सही-सही भर देना है।
4.एप्लीकेशन फॉर्म मे सभी दस्तावेज भरने के बाद अब आपको सबमिट वाला बटन दिखाई दे रहा होगा। उस सबमिट वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
इसके बाद आपको उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लेना
Team ANG VACANCY - लिंक