UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024 Vacancy 3446 Eligibility, Apply Online Date-

           

UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024 Vacancy 3446 Eligibility, Apply Online Date- 

जो भी अभ्यर्थी (UPSSSC 2024 )की भर्ती का इंतजार कर रहे थे उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है।UPSSSC का फुल फार्म Uttar Pradesh Subordinate  selection service commission होता है। क्योंकि UPSSSC भर्ती बोर्ड द्वारा UPSSSC Agriculture              Technical Assistant Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।इस (UPSSSC Agriculture Technical Assistant Notification 2024)  नोटिफिकेशन के अनुसार टोटल 3446 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसका आवेदन प्रक्रिया 1 मई  2024 से स्टार्ट हो रहा है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित किया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से नीचे स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी दी गई है।आप इसे फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment Important Dates महत्वपूर्ण तिथियाँ -

आनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि- 1 मई 2024
आनलाइन आवेदन अन्तिम तिथि - 31 मई 2024
आनलाइन संशोधन तिथि - 7 जून 2024

UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024 Salary -

₹25,500 से ₹81,100/

UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024 Eligibility शैक्षणिक योग्यता-

नोटिफिकेशन के अनुसार इस UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024( Pravidik Shayak Group C)पद की शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से मांगी गई है।
जो भी अभ्यर्थी इस UPSSSC Agriculture Technical Assistant पद के लिए फॉर्म को अप्लाई करना चाहते हैं। 
वो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से  स्नातक( कृषि /बागवानी/ वानिकी / आनर्स) डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा बीटेक कृषि से जो अभ्यर्थी किया हो वे भी इस पद के लिए  योग्य है।
अभ्यर्थी  नोटिफिकेशन में दी गई योग्यता संबधित जानकारी अवश्य  पढ़कर आवेदन करे ।

UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024 Age limit आयु सीमा-

UPSSSC Recurrent 2024 बोर्ड के द्वारा  3446 पदों पर नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा इस प्रकार रखी गयी है।
इस UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष  होना जरूरी है। जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए।
सभी वर्गो मे नियमानुसार आयु  सीमा मे छूट दी जाएगी।
आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार  मानकर की जायेगी।

UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024 Application fee आवेदन शुल्क-

इस UPSSSC Technical Assistant Recruitment भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से मांगा गया है।सभी वर्गों में आवेदन शुल्क एक समान रखा गया है।ऑनलाइन के माध्यम से आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग , यूपीआई विभिन्न तरीको से आप आवेदन शुल्क को जमा कर सकते हैं
General (UR) सामान्य वर्ग: ₹25
OBC ( अन्य पिछड़ा वर्ग): ₹25
SC ( अनुसूचित जाति): ₹25
 ST (अनुसूचित जनजाति): ₹25
EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): ₹25
Female ( महिला): ₹25
 PH( दिव्यांग): ₹25

UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024 Selection Process चयन प्रक्रिया-

UP Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024भर्ती मे अभ्यर्थियों का चयन दी गई निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा । सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों को इस भर्ती मे चयनित होने के लिए निम्न परीक्षाओं से गुजरना होगा ।
 1.लिखित परीक्षा
2. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
इस परीक्षा में टोटल 100 क्वेश्चन होंगे और सभी एक-एक नंबर के होंगे और इसमें 2 घंटे का समय दिया जाएगा

UPSSSC Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024 Apply Online आवेदन कैसे करें?

UPSSSC Agriculture Technical Assistant Vacancy 2024 भर्ती का आवेदन  हमारे द्वारा बताई गई  जानकारी के अनुसार फॉलो करके आसानी से पूरा कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है।
1.आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा ।वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा ।
2.इसके बाद आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक कर देना है।
क्लिक कर देने के बाद आपके सामने इस भर्ती का एप्लीकेशन
फॉर्म खुल जाएगा।
3.एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद आप आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर करके अपलोड कर देना है।
4.एप्लीकेशन फॉर्म मे सभी दस्तावेज भरने के बाद अब आपको सबमिट वाला बटन दिखाई दे रहा होगा। इसके पहले आपको मांगे गए आवेदन शुल्क को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से  जमा कर देना है।
5. अब आपको उस सबमिट वाले बटन पर  क्लिक कर देना है इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।इसके बाद आपको  उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लेना है।
आशा करता हूँ दोस्तो की आप UPSSSC Recruitment 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को बहुत ही कम समय मे अच्छे से जान गए होंगे।नोटिफिकेशन (UPSSSC Agriculture Technician Assistant)के अनुसार चाहे शैक्षणिक योग्यता हो आयु सीमा या फिर आवेदन की प्रक्रिया से लेकर जानकारी हो इस जानकारी के अनुसार आप इस भर्ती का  हिस्सा बन पायेंगे।

अधिकारिक वेबसाइट के महत्वपूर्ण लिंक
Official Website - लिंक
Team ANG VACANCY - लिंक


Previous Post Next Post