Airport New Bharti 2024 Notification 3508Out: एयरपोर्ट नई भर्ती 2024 मे 3508 पदो पर बंपर भर्ती आवेदन शुरु , जाने सम्पूर्ण जानकारी-
जो भी युवा बेरोजगार है और वह रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। अब आप भी रोजगार पा सकते हैं। यह उन बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत अच्छा मौका है। क्योंकि Airport New Bharti 2024 में 3508 रिक्त पदों को भरा जाना है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह Airport Bharti 2024 भर्ती (3508) रिक्त पद के लिए जारी किया गया है।
इस Airport Notification2024 के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 01 अप्रैल 2024 से शुरू हो गया है।इस Airport Bharti 2024भर्ती में ऑल इंडिया के सभी महिला एवं पुरुष आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार Airport New Bharti 2024 पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो हम आपको बता दें कि इस Airport Bharti 2024 के लिए आप 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं अर्थात अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित किया गया है। यदि आप आवेदन करना चाहते है।इससे संबंधित चाहे वे आयु सीमा हो या योग्यता या आवेदन शुल्क या फिर पाठ्यक्रम हो सभी को हम इस लेख के माध्यम से नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं है।आप इसे फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
Airport New Bharti 2024 Total Post: एयरपोर्ट भर्ती 2024 मे रिक्त पदो की संख्या-
Total post -3508 पद
Customer Service Agent CSA - 2653
Lodar Housekeeping - 855
Airport New Vacancy 2024 Education Qualification: एयरपोर्ट भर्ती 2024 मे शैक्षणिक योग्यता-
नोटिफिकेशन के अनुसार इस Airport Bharti 2024 पद की शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से मांगी गई है।जो भी अभ्यर्थी इस पद Airport Bharti के लिए फॉर्म को अप्लाई करना चाहते हैं वो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या संस्थान से 10 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।इस रिक्त पर मे 10वीं और 12वीं दोनो के लिए नौकरी है।अर्थात इस (Airport Bharti 2024 )पद के लिए वही अभ्यर्थी योग्य है जो 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण हो।
Customer Service Agent (CSA) -12वीं पास
Lodar Housekeeping -10th पास
Airport Bharti 2024 Salary: एयरपोर्ट भर्ती 2024 मे सैलरी -
Customer Service Agent (CSA)
Salary - ₹13000 -₹30000
Lodar Housekeeping
Salary - ₹12000 -₹22000
Airport Bharti 2024 Age Limit: एयरपोर्ट भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा-
Airport 2024 Vacancy 3508 पदों पर नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा इस प्रकार रखी गयी है।
इस Airport Vacancy 2024 भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना जरूरी है। जबकि अधिकतम आयु 33 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा सभी वर्गो मे नियमानुसार आयु सीमा मे छूट दी जाएगी। आयु से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।
Airport Bharti 2024 Application Fee : एयरपोर्ट भर्ती 2024 मे आवेदन शुल्क-
Airport Vacancy 2024 भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का शुल्क अलग - अलग निर्धारित किया गया है।
Customer Service Agent (12th) CSA
यदि आप कस्टमर सर्विस एजेंट जिसमें 12th पास मांगा है।आवेदन करना चाहते हैं तो उसमें आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए ₹380+GST लगेगा।
Lodar Housekeeping 10th पास
सभी वर्गो के लिए आवेदन शुल्क ₹340 + GST लगेगा।
Airport Vacancy 2024 Syllabus : एयरपोर्ट भर्ती 2024 का पाठ्यक्रम -
Part A
SUBJECT Questions Marks
English 40 40
Part B
SUBJECT Questions Marks
1.Current Affairs 10 10 Mark 2.MATH 15 15 Mark
3.Science 10 10Mark
4.Social Study 10 10 Mark
5.Reasoning 15 15 Mark
Total Questions ---100
Total Marks --- 100
Time --- 90 minutes
Airport Bharti 2024 Important Document: महत्वपूर्ण दस्तावेज-
Airport Bharti 2024 जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहता है। उनके पास ये आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है।
1. आधार कार्ड
2. जाति प्रमाण पत्र
3. पासपोर्ट फोटो
4. ईमेल-आईडी
5. मोबाइल नम्बर
6. अभ्यर्थी का सिग्नेचर
7. मार्कशीट
Airport Bharti 2024 Selection Process: एयरपोर्ट भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया-
Airport Vacancy 2024 भर्ती मे अभ्यर्थियों का चयन दी गई निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा
सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों को इस Airport Bharti 2024 मे चयनित होने के लिए निम्न परीक्षाओं से गुजरना होगा ।
1. Exam
2. Interview
3.Document verification
इस प्रक्रिया मे पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जाएगा।
How to Apply Airport Bharti 2024 : एयरपोर्ट भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें?
Airport Vacancy 2024 भर्ती का आवेदन हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार फॉलो करके आसानी से पूरा कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है।
1.आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस Airport Bharti भर्ती की अधिकारिक Bhartiya Avaition Service की वेबसाइट पर जाना होगा ।
2.वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा ।
3.इसके बाद आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक कर देना है। क्लिक कर देने के बाद आपके सामने इस Airport Bharti भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
4.एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद अब आपको ईमेल- आईडी और मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद अब आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है।
5.अंत में सब कुछ डॉक्यूमेंट भरने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से नेट बैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर अन्य किसी आनलाइन के द्वारा जमा कर देना है।
6. इन सभी प्रक्रिया करने के बाद अब आप जो ईमेल-आईडी दर्ज किए थे उस पर ओटीपी गई होगी उस ओटीपी को वहां पर दर्ज कर देना है।
7.एप्लीकेशन फॉर्म मे सब कुछ भरने के बाद अब आपको सबमिट वाला बटन दिखाई दे रहा होगा।
8.उस सबमिट वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
9.इसके बाद आपको उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लेना।
आशा करता हूं दोस्तो की आप Airport Vacancy 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को बहुत ही कम समय मे अच्छे से जान गए होंगे। नोटिफिकेशन Airport Bharti 2024 के अनुसार चाहे शैक्षणिक योग्यता हो आयु सीमा या फिर आवेदन की प्रक्रिया से लेकर कोई भी जानकारी हो आप बहुत आसानी से इस लेख के माध्यम से समझ गए होगा।
यदि आप जॉब से रिलेटेड कोई भी जानकारी पाना चाहते है। तो आपको प्रतिदिन इस angvacancy.in बेवसाइट पर विजिट करना होगा।
Important links
Team ANG VACANCY - लिंक