Assam Rifles Recruitment 2024 Notification 1380 Out: टेक्नीशियन और ट्रेड्समैन 1380 पदो का नोटिफिकेशन जारी, देखे सम्पूर्ण जानकारी-
जो भी युवा बेरोजगार है और वह रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। अब आप भी रोजगार पा सकते हैं। या फिर आप भी सरकारी नौकरी का हिस्सा बन सकते हैं। यह उन बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत अच्छा मौका है। क्योंकि Assam Rifles Notification 2024 मे 1380 रिक्त पदों को भरा जाना है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि यदि आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम इस लेख के माध्यम से आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता , चयन प्रक्रिया तथा आवेदन करते समय कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए इससे सम्बंधित सभी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया हूं। आप ध्यान पूर्वक देखे।
Assam Rifles Vacancy 2024 Important Dates- महत्वपूर्ण तिथि-
जिस भी अभ्यर्थी के मन में या प्रश्न उठ रहा है। कि असम राइफल्स 2024 भर्ती कब आएगी या फिर असम राइफल्स भर्ती कब है? 2024 तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जून में जारी होने की संभावना है।
Assam Rifles Vacancy 2024 Education Qualification: असम राइफल्स ट्रेड्समैन और टेक्नीशियन भर्ती 2024 मे शैक्षणिक योग्यता-
नोटिफिकेशन के अनुसार Assam Rifles Bharti 2024 पद की शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से मांगी गई है।जो भी अभ्यर्थी इस पद Assam Rifles Vacancy 2024 के लिए फॉर्म को अप्लाई करना चाहते हैं हम आपको बता देना चाहते हैं कि इसमें अलग-अलग पदो के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगीं गई है। इस रिक्त पद मे 10th,12th,(PCM) तथा ITI ग्रेजुएशन और डिप्लोमा सभी के लिए अलग अलग पद है।
Assam Rifles Vacancy 2024 Salary:
असम राइफल्स का वेतन कितना है। या असम राइफल्स ट्रेड्समैन की सैलरी कितनी है?
Salary - ₹18000 से 69100 तक
Assam Rifles Vacancy 2024 Age Limit: असम राइफल्स ट्रेड्समैन और टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा-
Assam Rifles 2024 Vacancy 1380 पदों पर नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा इस प्रकार रखी गयी है।
इस Assam Rifles Bharti 2024भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना जरूरी है। जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए।
(Group B) के लिए आयु सीमा- 18 से 23 वर्ष
(Group C) के लिए आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
इसके अलावा सभी वर्गो मे नियमानुसार आयु सीमा मे छूट दी जाएगी।
Assam Rifles Vacancy 2024 Application Fee : असम राइफल्स ट्रेड्समैन और टेक्नीशियन भर्ती 2024 मे आवेदन शुल्क-
Assam Rifles Vacancy 2024 भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का शुल्क अलग - अलग निर्धारित किया गया है।
(Group B) के लिए आवेदन शुल्क-
General (UR) सामान्य वर्ग: ₹200
OBC ( अन्य पिछड़ा वर्ग): ₹200
SC ( अनुसूचित जाति): ₹00
ST (अनुसूचित जनजाति): ₹00
EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): ₹200
(Group C) के लिए आवेदन शुल्क-
General (UR) सामान्य वर्ग: ₹100
OBC ( अन्य पिछड़ा वर्ग): ₹100
SC ( अनुसूचित जाति): ₹00
ST (अनुसूचित जनजाति): ₹00
EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): ₹100
Assam Rifles Vacancy 2024 Syllabus :
SUBJECT Questions Marks
1. REASONING 25 25 Mark
2. MATHS 25 25 Mark
3. ENGLISH 25 25 Mark
4.GK GS. 25. 25 Mark
Total Questions -------100
Total Marks -------------100
Time - 2 Hours
असम राइफल्स 2024 मे निगेटिव मार्किंग नहीं है।
Assam Rifles Bharti 2024 Important Document: महत्वपूर्ण दस्तावेज-
Assam Rifles Bharti 2024 जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहता है। उनके पास ये आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है।
1. आधार कार्ड
2. जाति प्रमाण पत्र
3. पासपोर्ट फोटो
4. ईमेल-आईडी
5. मोबाइल नम्बर
6. अभ्यर्थी का सिग्नेचर
7. मार्कशीट
Assam Rifles Vacancy 2024 Selection Process: चयन प्रक्रिया -
Assam Rifles Vacancy 2024 भर्ती मे अभ्यर्थियों का चयन दी गई निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा
सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों को इस Assam Rifles Bharti 2024 मे चयनित होने के लिए निम्न परीक्षाओं से गुजरना होगा ।
1.Physical (PET/PST)
और ट्रेड्स टेस्ट (Trade Test)
2. Written Exam (OMR Based)
3. Medical Examination
1.Physical (PET/PST)
Male Candidates Running -
5 Km - 24 minutes
Female Candidates Running -
1.6Km - 8:30 Minutes
इसके अलावा आप नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े
इस प्रक्रिया मे पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जाएगा।
How to Apply Assam Rifles Vacancy 2024: असम राइफल्स भर्ती 2024आवेदन कैसे करें?
Assam Rifles Vacancy 2024 भर्ती का आवेदन हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार फॉलो करके आसानी से पूरा कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है।
1.आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस Assam Rifles Bharti की अधिकारिक assamrifles.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा ।
2.वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा ।
3.इसके बाद आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक कर देना है। क्लिक कर देने के बाद आपके सामने इस Assam Rifles Bharti का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
4.एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद अब आपको ईमेल- आईडी और मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद अब आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है।
5.अंत में सब कुछ डॉक्यूमेंट भरने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से नेट बैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर अन्य किसी आनलाइन के द्वारा जमा कर देना है।
6. इन सभी प्रक्रिया करने के बाद अब आप जो ईमेल-आईडी दर्ज किए थे उस पर ओटीपी गई होगी उस ओटीपी को वहां पर दर्ज कर देना है।
7.एप्लीकेशन फॉर्म मे सब कुछ भरने के बाद अब आपको सबमिट वाला बटन दिखाई दे रहा होगा।
8.उस सबमिट वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
9.इसके बाद आपको उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लेना।
आशा करता हूं दोस्तो की आप Assam Rifles Vacancy 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को बहुत ही कम समय मे अच्छे से जान गए होंगे। नोटिफिकेशन Assam Rifles Bharti 2024 के अनुसार चाहे शैक्षणिक योग्यता हो आयु सीमा या फिर आवेदन की प्रक्रिया से लेकर कोई भी जानकारी हो आप बहुत आसानी से इस लेख के माध्यम से समझ गए होगा।
यदि आप जॉब से रिलेटेड कोई भी जानकारी पाना चाहते है। तो आपको प्रतिदिन इस angvacancy.in बेवसाइट पर विजिट करना होगा।
Important links
Official website -लिंक
Team ANG VACANCY - लिंक