CAPF AC Recruitment 2024 Notification Out: सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 मे नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरु , देखे डिटेल्स -

CAPF AC Recruitment 2024 Notification Out: सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 मे  नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरु , देखे डिटेल्स -

 जो भी उम्मीदवार  (CAPF AC Notification 2024 ) सीएपीएफ एसी  का नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हो गया क्योंकि CAPF केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों मे (CAPF AC Vacancy 2024 ) संघ लोक सेवा (UPSC)आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है इसमें टोटल 506 (CAPF Assistant Commandent Recruitment 2024 ) मे अलग-अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जैसे बीएसएफ ,सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी ,सीआई एसएफ हम आपको बता देना चाहते है। कि इस भर्ती  (CAPF AC Vacancy 2024  ) मे आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2024 से शुरू हो गया है।
इस भर्ती में ऑल इंडिया के सभी  महिला एवं पुरुष आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार CAPF Bharti 2024 पद के लिए आवेदन करना चाहता है  इस (CAPF Recruitment 2024 )पद के लिए आप 14 मई 2024  तक आवेदन कर सकते हैं अर्थात अंतिम तिथि 14 मई 2024 निर्धारित किया गया है। यदि आप  इससे संबंधित चाहे वे आयु सीमा हो या योग्यता या आवेदन शुल्क या फिर पाठ्यक्रम हो सभी को हम इस लेख  के माध्यम से नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं है।आप इसे फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

CAPF AC Vacancy 2024 Total Post: सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 मे रिक्त पदो की संख्या-

Total post -506

BSF -186
CISF -100
CRPF-120
ITBP -58
SSB -42

CAPF AC Recruitment 2024 Important Dates: सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथि-

CAPF AC Recruitment 2024 Apply Online Date- 
Starting Date - 24 अप्रैल 2024
Last Date -14 मई 2024
CAPF AC Exam Date - 04 अगस्त 2024

CAPF AC Vacancy 2024 Education Qualification: सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 मे शैक्षणिक योग्यता-

नोटिफिकेशन के अनुसार इस CAPF AC Bharti 2024 पद की शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से मांगी गई है।जो भी अभ्यर्थी इस (CAPF AC Recruitment 2024 )के लिए फॉर्म को अप्लाई करना चाहते हैं वो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।अर्थात इस  (UPSC CAPF AC Recruitment 2024 )पद के लिए वही अभ्यर्थी योग्य है जिनके पास स्नातक की डिग्री है।इसके अलावा अभ्यर्थी  नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को पढ़कर कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

CAPF AC Vacancy 2024 Salary: सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 मे सैलरी-

CAPF AC  Salary -   ₹ 56,100 से  ₹1,77,500

CAPF AC Recruitment 2024  Age Limit:  सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा-

सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 (CAPF AC 2024 VACANCY) का  नया नोटिफिकेशन (CAPF AC New Notification 2024)के अनुसार आयु सीमा इस प्रकार रखी गयी है। UPSC CAPF AC Bharti  2024 भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष  होना जरूरी है। जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए। ओबीसी को 3 वर्ष तथा SC /ST को 5 वर्ष तक छूट भी  मिलेगी इसके अलावा आप नोटिफिकेशन को एकबार जरूर पढ़े।

CAPF AC Recruitment 2024 Application Fee : सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 मे आवेदन शुल्क-

CAPF AC Vacancy 2024 भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का शुल्क अलग - अलग  निर्धारित किया गया है।
General (UR) सामान्य वर्ग: ₹200
OBC ( अन्य पिछड़ा वर्ग): ₹200
SC ( अनुसूचित जाति): ₹00
 ST (अनुसूचित जनजाति): ₹00
EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): ₹200
Female ( महिला): ₹00

CAPF AC Recruitment  2024  Syllabus :  सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 का पाठ्यक्रम -

इसमें मुख रूप से दो पेपर कराया जायेगा पेपर 1 & पेपर 2 होगा

पेपर 1

General Ability and Intelligence  - 250 Marks
हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा।

पेपर 2

General Studies Essay and Comprehension - 200 Marks

CAPF AC Recruitment 2024 Selection Process: सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया-

CAPF AC Vacancy 2024 भर्ती मे अभ्यर्थियों का चयन दी गई निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा
सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों को इस CAPF AC Bharti 2024 मे चयनित होने के लिए निम्न परीक्षाओं से गुजरना होगा ।
1.Exam( पेपर 1 और पेपर 2)
2 Interview 
3.Physical 
4.Document verification 

Physical

1. महिला (Female)के लिए  फिजिकल 

Hight - 157 CM
Chest  - No नही मापा जायेगा
Long Jump - 3 मीटर
Gola Fek - No
Running - 100 मीटर रेस 18 सेकंड
800 मीटर रेस - 4 मिनट 45 सेकंण्ड

2. पुरुषों (Male)के लिए  फिजिकल

Hight - 165 CM
Chest  -  Normal 81 cm फूलाने के बाद 85 cm
Long Jump - 3.5 मीटर
Gola Fek - 7.36 kg  , 4.5 मीटर 
Running - 100 मीटर रेस 16 सेकंड
800 मीटर रेस -3 मिनट 45 सेकंण्ड
इस प्रक्रिया मे पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जाएगा।

How to Apply  Online CAPF AC Recruitment 2024: सीएपीएफ एसी  भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें?               

CAPF AC 2024 भर्ती का आवेदन  हमारे द्वारा बताई गई  जानकारी के अनुसार फॉलो करके आसानी से पूरा कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है।
1.आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस  (UPSC CAPF AC Bharti 2024 )भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाना होगा ।
2.वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा । 
3.इसके बाद आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक कर देना है। क्लिक कर देने के बाद आपके सामने इस (CAPF AC Application Form )भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
4.एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद अब आपको ईमेल- आईडी और मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद अब आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है।
5.अंत में सब कुछ डॉक्यूमेंट भरने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से नेट बैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर अन्य किसी आनलाइन  के द्वारा  जमा कर देना है।
6. इन सभी प्रक्रिया करने के बाद अब आप जो ईमेल-आईडी दर्ज किए थे उस पर ओटीपी गई होगी उस ओटीपी को वहां पर दर्ज कर देना है।
7.एप्लीकेशन फॉर्म मे सब कुछ भरने के बाद अब आपको सबमिट वाला बटन दिखाई दे रहा होगा।
8.उस सबमिट वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा। 
9.इसके बाद आपको  उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लेना।

आशा करता हूं दोस्तो की आप  CAPF AC Vacancy 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को बहुत ही कम समय मे अच्छे से जान गए होंगे। नोटिफिकेशन (CAPF AC Notification  2024) के अनुसार चाहे शैक्षणिक योग्यता हो आयु सीमा या फिर आवेदन की प्रक्रिया से लेकर कोई भी जानकारी हो आप बहुत आसानी से इस लेख के माध्यम से समझ गए होगा। 
यदि आप जॉब से रिलेटेड कोई भी जानकारी पाना चाहते है। तो आपको प्रतिदिन इस https://www.angvacancy.in/ बेवसाइट पर विजिट करना होगा।
Important links
CAPF AC Recruitment 2024 PDF - लिंक
Official website -लिंक
Team ANG VACANCY - लिंक
WhatsApp channel -लिंक




Previous Post Next Post