UP Panchayat Sahayak Bharti 2024: यूपी पंचायत सहायक में निकली 4821 पदों पर बिना परीक्षा के सीधी भर्ती , देखे सम्पूर्ण जानकारी-


UP Panchayat Sahayak Bharti 2024: यूपी पंचायत सहायक में निकली 4821 पदों पर बिना परीक्षा के सीधी भर्ती , देखे सम्पूर्ण जानकारी-

जो भी युवा बेरोजगार है और वह रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। अब आप भी रोजगार पा सकते हैं। क्योंकि पंचायती राज विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक एवं अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के में 4851 रिक्त पदों को भरा जाना है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह (UP Panchayat Sahayak Vacancy 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें आपको बिना किसी परीक्षा दिये सीधे मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन कराया जायेगा ।

UP Panchayat Sahayak Notification 2024 :

यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार (UP Panchayat Sahayak  Notification 2024 ) आप 15 जून 2024 से आवेदन कर सकेंगे और आवेदन करने की   (UP Panchayat Bharti 2024) अंतिम तिथि  30 जून 2024 निर्धारित किया गया है। यदि आप इससे संबंधित चाहे वे आयु सीमा हो या योग्यता या आवेदन शुल्क या फिर सैलरी आवेदन से सम्बंधित  सभी जानकारी को हम इस लेख के माध्यम से नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं है। आप इसे फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

UP Panchayat Sahayak Important Date : महत्वपूर्ण तिथियां -

आवेदन शुरू तिथि - 15 जून 2024
आवेदन अन्तिम तिथि - 30 जून 2024
मेरिट लिस्ट तैयार -7 जुलाई से 14 जुलाई 2024 तक
नियुक्त पत्र - 22 जुलाई  से 24 जुलाई 2024 तक

UP Panchayat Sahayak Bharti 2024 Qualification: यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2024 मे शैक्षणिक योग्यता-

नोटिफिकेशन के अनुसार इस UP Panchayat Bharti 2024 पद की शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से मांगी गई है।जो भी  उम्मीदवार "यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2024'' पद के लिए फॉर्म को अप्लाई करना चाहते हैं वो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या संस्थान से 12 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। अर्थात इस भर्ती  पद (UP Panchayat Sahayak Bharti 2024 ) के लिए वही अभ्यर्थी योग्य है जो 12 वीं उत्तीर्ण हो इसके अलावा अभ्यर्थी  नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को पढ़कर कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

UP Panchayat Sahayak Vacancy 2024 Salary :

यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2024 (UP Panchayat Sahayak Salary) यदि आपके मन मे ये प्रश्न उठ रहा है कि यूपी पंचायत सहायक मे वेतन कितना मिलेगा ? तो हम आपको बता दे की इसमें आपको प्रति माह 6000 रुपये की धनराशि दी जायेगी

UP Panchayat Sahayak Bharti 2024 Age Limit : आयु सीमा-

UP Panchayat Sahayak 2024 Vacancy नोटिफिकेशन के अनुसार आयु (UP Panchayat  Sahayak Age Limit) सीमा इस प्रकार रखी गयी है। इस  भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष  होना जरूरी है। जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा सभी वर्गो मे नियमानुसार आयु  सीमा मे छूट दी जाएगी।

UP Panchayat Sahayak Vacancy 2024 Application Fee : आवेदन शुल्क-

Panchayat Sahayak Vacancy 2024 भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का कोई भी शुल्क नही लगेगा अर्थात आप निशुल्क आवेदन कर सकते है। 
General (UR) सामान्य वर्ग: ₹00
OBC ( अन्य पिछड़ा वर्ग): ₹00
SC ( अनुसूचित जाति): ₹00
ST (अनुसूचित जनजाति): ₹00
EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): ₹00

UP Panchayat Sahayak Bharti 2024 Important Document: महत्वपूर्ण दस्तावेज-

Panchayat Sahayak Bharti 2024 जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहता है। उनके पास ये आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है।
1. आधार कार्ड
2. जाति प्रमाण पत्र
3. पासपोर्ट फोटो 
4. ईमेल-आईडी
5. मोबाइल नम्बर
6. अभ्यर्थी का सिग्नेचर
7. मार्कशीट

UP Panchayat Sahayak Selection Process:  यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया-

Panchayat Sahayak Vacancy 2024 भर्ती मे अभ्यर्थियों का चयन दी गई निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा
1 मेरिट लिस्ट के आधार पर 
2.Document verification ( दस्तावेज सत्यापन )
इस प्रक्रिया मे पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जाएगा।

UP Panchayat Sahayak Bharti 2024 Apply Form:यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2024 आवेदन कैसे करे?

यदि आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा है या फिर आप यह जानना चाहते हैं कि UP Panchayat Sahayak Bharti 2024 के लिए हम आवेदन कैसे करें ? तो हम आपको बता दें कि आप आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस भर्ती की  वेबसाइट  https://panchayatiraj.up.nic.in/ पर जाना होगा और वहां पर आपको फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और हम आपकी जानकारी के अनुसार बता दे की इसका आवेदन सिर्फ आफलाइन के माध्यम से कर सकते है। इसमें आपको मांगे गए सभी डिटेल्स को फार्म में भर देना है। इसके बाद आपको  अपनी ग्राम पंचायत , विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज के कार्यालय मे आपको जमा कर देना है और हां आपको ये बाते अवश्य ध्यान मे रखना है की आप 30 जून तक ही जमा कर सकते है इसके बाद आप नही जमा कर पायेंगे
आशा करता हूं दोस्तो की आप UP Panchayat Sahayak Vacancy 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को बहुत ही कम समय मे अच्छे से जान गए होंगे। नोटिफिकेशन( UP Panchayat Sahayak  Notification ) के अनुसार चाहे शैक्षणिक योग्यता हो आयु सीमा या फिर आवेदन की प्रक्रिया से लेकर कोई भी जानकारी हो आप बहुत आसानी से इस लेख के माध्यम से समझ गए होगा। 
यदि आप नौकरी से रिलेटेड कोई भी जानकारी पाना चाहते है। तो आपको प्रतिदिन इस https://www.angvacancy.in बेवसाइट पर विजिट करना होगा।

Important links

Official Website -लिंक
Telegram - लिंक    
WhatsApp Channel -लिंक 
Previous Post Next Post