SSC GD Constable Bharti 2024-2025 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 39481 पदों पर नोटिफिकेशन जारी 10 वीं पास करे आवेदन -
WhatsApp Group - Follow
Telegram Group - join
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया (SSC GD Constable Bharti Notification) इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 39481 पदों को भर जाना है। इस पद में बीएसएफ , सीआरपीएफ , आईटीबीपी , सीआईएसएफ , एसएसएफ तथा एआर , एनसीबी एवं एसएसबी के पद शामिल हैं। इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 सितम्बर से शुरू कर दिया गया है। इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारी नीचे बताया गया है। आप इसके अनुसार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
SSC GD Constable Bharti 2024-2025 महत्वपूर्ण तिथि -
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन अनुसार आवेदन शुरू 5 सितम्बर तथा अन्तिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क जमा करने का अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर रखा गया हैं।
एसएसी जीडी भर्ती आवेदन शुरू - 5 सितम्बर 2024
एसएसी जीडी भर्ती आवेदन अन्तिम तिथि - 14 अक्टूबर 2024
एसएसी जीडी भर्ती आवेदन शुल्क अन्तिम तिथि - 15 अक्टूबर
एसएसी जीडी भर्ती 2024 - 2025 एग्जाम - जनवरी या फरवरी
एसएसी जीडी भर्ती फॉर्म संशोधन 5 नवम्बर से 7 नवम्बर 2024
SSC GD Constable Bharti Total Post -
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती टोटल पद कुछ इस प्रकार हैं।
BSF -15654
CISF-7145
CRPF -11541
ITBP -3017
SSF -35
SSB - 819
AR -1248
NCB -22
Total Post -39481
SSC GD Constable Bharti 2024 Age limit:
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 आवेदन करने वाले जो भी उम्मीदवार है। उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष रखा गया हैं। इसके अलावा नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी।
SSC GD Constable Bharti Fees : आवेदन शुल्क -
एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार यदि वे उम्मीदवार जो जनरल या ओबीसी या फिर ईडब्लूएस वर्ग में आते है। उन्हे 100 रु शुल्क जमा करना होगा इसके अलावा एससी, एसटी , तथा महिलाओ के लिए निःशुल्क आवेदन रखा गया है। अर्थात एससी, एसटी , तथा महिलाएं बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते है।
SSC GD Constable Bharti Important Document:
एसएससी जीडी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ये सभी डाक्यूमेंट्स होना जरूरी हैं।
1.जाति प्रमाण पत्र
2.आधार कार्ड
3.मोबाइल नम्बर
4. ईमेल-आईडी
5. पासपोर्ट फोटो
6. अभ्यर्थी का सिग्नेचर
7.मार्कशीट 10 वीं का
SSC GD Constable Bharti Selection Process: चयन प्रक्रिया -
एसएससी जीडी भर्ती 2024 में चयन होने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) देना होगा। इसके बाद शारीरिक माप ,शारीरिक दक्षता अन्त में दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट लिस्ट में नाम आने से आपका चयन कर लिया जायेगा।
CBT TEST
SUBJECT Questions Marks
1.REASONING 20 40 Mark
2. MATHS 20 40 Mark
3. Hindi /English 20 40 Mark
4.GK GS. 20 40 Mark
Total Questions -------80
Total Marks -------------160
Time - 60 Minutes
Negative Marking - 1/8
शारीरिक माप / शारीरिक दक्षता
पुरुषों के लिए हाइट - 170 सेमी
बिना फुलाये सीना - 80 सेमी
फुलाने के बाद सीना माप - 85 सेमी
पुरुषों के लिए दौड़ 5 किलोमीटर समय 24 मिनट
लड़कियों के लिए हाइट -157 सेमी
लड़कियों के लिए दौड़ 1.6 किलोमीटर समय 8.5 मिनट
लड़कियों के लिए सीने की माप नही होता इसके अलावा पुरुषों तथा लड़कियों को नियमानुसार छूट दी जायेगी।
SSC GD Constable Bharti 2024 Apply Online:
एसएससी जीडी भर्ती 2024 का आवेदन के लिए आपको SSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वहां पर आपको (SSC GD Notification2024) को ध्यान से पढ़कर अप्लाई पर क्लिक कर देना है। अब आपको मोबाइल से
ईमेल - आईडी और मोबाइल नम्बर लॉगिन करने के बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज को सही - सही भर देना हैं। अन्त में आपके सामने आवेदन शुल्क जमा क्रेडिट कार्ड , नेट बैकिंग , डेबिट कार्ड या अन्य आनलाइन के माध्यम से शुल्क जमा कर देना है। अब आपको सबमिट वाला बटन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक कर देना हैं। इस तरह से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लेना हैं।